Even during the Corona epidemic, people are not getting back from their antics. The latest case is from Hyderabad, where a video of AIMIM corporator threatening the police has surfaced. In the video, AIMIM corporator Murtaza Ali is seen threatening two policemen. Police has registered a case against Murtaza Ali.
कोरोना महामारी के दौरान भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला हैदराबाद का है, जहां AIMIM के कॉरपोरेटर का पुलिस को धमकाते हुए एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में AIMIM कॉरपोरेटर मुर्तजा अली दो पुलिसकर्मियों को धमकाते दिख रहे हैं. पुलिस ने मुर्तजा अली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
#AIMIMCorporator #HyderabadPolice #Lockdown